महुआड़ाड प्रखंड के परहाटोली पंचायत के ग्राम तुन्दटोली, डाड़कापू, पहाड़कापू के ग्रामीणों को महुआड़ाड मुख्यालय आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम बेलटोली से तुन्दटोली जाने के रास्ते में बरसात के दिनों पैदल व दो पहिया वाहन से भी आना जाना मुश्किल है। ग्राम परहाटोली से तुन्दटोली जाना और मुश्किल है। ग्राम बेलटोली से लेकर ग्राम तुन्दटोली तक मिशन के फादर सिस्टर और ग्रामीणों के सहयोग सड़क मरम्मत कर चलने लायक बनाया था।लेकिन भारी बारिश से सड़क किचड़ मे तब्दील हो गई, इस सड़क की मरम्मत को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसडीओ महुआड़ाड, सहित स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिहं के पास कई बार ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन देकर इस पीसीसी पथ बनाने की मांग की गई है। वहीं दुसरी ओर ग्राम राजडण्डा में सरकारी विद्यालय रोड से लेकर ग्राम प्रधान के घर तक लगभग 2 सौ मीटर तक सड़क में बरसात के पानी के जमाव से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। पूर्व में सड़क किनारे लोगों द्वारा खेत से आ रहे पानी निकासी के लिए श्रमदान से नहर का निर्माण किया गया था।लेकिन मरम्मत के अभाव में नहर जाम होने से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। वही जल जमाव के कारण सड़क का पानी कुछ लोगों के घर में भी घुसने लगी है।जिससे मिट्टी के बने घर को काफी नुकसान हो रही है।ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव से नाली निर्माण की मांग की है।