Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर का रिजल्ट शत प्रतिशतगायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के कुल 27 बच्चों ने सीबीएससी नई दिल्ली से 12वीं की परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी बच्चे सफल हुए l उज्जवल कुमार सिन्हा 438 अंक( 87.6%) प्राप्त कर विद्यालय का प्रथम टॉपर,राहुल कुमार पांडे 433 अंक (86.6%) प्राप्त कर द्वितीय टॉपर एवं अभिजीत महतो 427 अंक (85.4%).प्राप्त कर तृतीय टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित कियाl विद्यालय के कुल 27 छात्र-छात्राओं में 22 ने प्रथम श्रेणी एवं 5 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल किया है lविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने इस सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ,प्राचार्य नीलम सिन्हा, प्रबंधक उदय कांत कुमार ,विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दिए हैंl

Related Post