Breaking
Sun. Apr 13th, 2025

लवारिश शव को दफनाकर चंदवा तिलैयाटांड़ अंजुमन कमिटी ने पेश की मिसाल

लवारिश शव को दफनाकर तिलैयाटांड़ अंजुमन कमिटी ने पेश की मिसाल

 

चंदवा। शुक्रवार को अंजुमन कमिटी ने लवारीस शव को तिलैयाटांड़ कब्रिस्तान में दफनाकर मानवता की मिसाल कायम की है।विदित हो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अर्द्धविक्षिप्त व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत ही गई थी।चिकित्सा प्रभारी नन्द कुमार पांडेय के अनुसार एक सप्ताह पुर्व उक्त व्यक्ति टोरी रेलवे जंकशन के पूर्वी छोर स्थित केबिन के समीप ट्रेन के टक्कर से घायल हो गया था जिसे स्थानीय लोगो ने सामुदायिक केंद्र में भर्ती करा दिया।व्यक्ति का इलाज पिछले एक सप्ताह से सामुदायिक केंद्र में चल रहा था।इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद भी उसके परिजनों का कोई अता पता नही चल पाया जिसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने प्रखण्ड प्रसाशन को इसकी सुचना दी।प्रसाशन के तरफ से दोनों समुदाय के समाजिक लोगो व स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर उसके धर्म की पहचान कराई गई।अज्ञात व्यक्ति के मुस्लिम होने की पहचान के बाद उप प्रमुख फिरोज अहमद व थाने के चौकीदार सदीक अंसारी की पहल पर उसे तिलैयाटांड़ अंजुमन कमिटी की मदद से तिलैयाटांड़ कब्रिस्तान में शुक्रवार को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मिटी मंजिल ( कफ़न दफन) किया गया।मालूम हो की पिछले कुछ दिनों में तिलैयाटांड़ अंजुमन कमिटी ने कई लवारिश शवों को कब्रिस्तान में दफनकर मानवता की मिसाल कायम की है।शव को दफनाने में मुख्य रूप से उप प्रमुख फिरोज अहमद,सदर मो अब्दाल,समाजसेवी मो एहसान,मो इम्तियाज,मो अफज़ल, पत्रकार बब्लू खान समेत कई लोगो की अहम भूमिका रही।अंजुमन कमिटी द्वारा किये गये इस नेक कार्य की चंदवा वासियो ने सराहना की है।

Related Post