Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अमित कुमार दोसांज ने कहा कि सावन के इस पावन अवसर पर गरीबों के बीच शाम के नाश्ते का वितरण किया जा रहा है

जमशेदपुर में माय कंट्री इज माय फैमिली के द्वारा हमेशा लोगों को सहायता मिली है माय कंट्री माय फैमिली के वरीय उपाध्यक्ष अमित कुमार दोसांज ने कहा कि सावन के इस पावन अवसर पर गरीबों के बीच शाम के नाश्ते का वितरण किया जा रहा है और हमारी संस्था की और से गरीब असहाय और ऐसे लोगों को जिनको एक वक्त खाने के बाद दूसरे वक्त सोचना पड़े ऐसे लोगों को हम ज्यादा से ज्यादा अपनी ओर से सहायता देंगे और कोशिश करेंगे कि उनकी जी जान लगाकर मदद कर सके आपको बताते चले कि मैं कंट्रीज माय फैमिली ने करुणा काल में भी निस्वार्थ होकर लोगों को अपनी सेवाएं दी है और आगे भी देती रहेंगी

Related Post