जमशेदपुर में माय कंट्री इज माय फैमिली के द्वारा हमेशा लोगों को सहायता मिली है माय कंट्री माय फैमिली के वरीय उपाध्यक्ष अमित कुमार दोसांज ने कहा कि सावन के इस पावन अवसर पर गरीबों के बीच शाम के नाश्ते का वितरण किया जा रहा है और हमारी संस्था की और से गरीब असहाय और ऐसे लोगों को जिनको एक वक्त खाने के बाद दूसरे वक्त सोचना पड़े ऐसे लोगों को हम ज्यादा से ज्यादा अपनी ओर से सहायता देंगे और कोशिश करेंगे कि उनकी जी जान लगाकर मदद कर सके आपको बताते चले कि मैं कंट्रीज माय फैमिली ने करुणा काल में भी निस्वार्थ होकर लोगों को अपनी सेवाएं दी है और आगे भी देती रहेंगी