Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ वन कार्यालय में मनाया गया टाइगर दिवस, टाइगर बचाने को लेकर किया गया प्रतिज्ञा।

महुआडांड़ वन कार्यालय में गुरुवार को टाइगर दिवस मनाया गया। टाइगर दिवस के अवसर पर वनपाल अजय टोप्पो द्वारा टाइगर बचाव को लेकर उपस्थित सभी वन टेकर एवं वनकर्मी को शपथ दिलाई गई। साथ ही लोगों से आह्वान किया गया कि इस टाइगर दिवस के अवसर पर सभी लोग टाइगर के प्रति अच्छा विचार रखें। किसी तरह से टाइगर को नुकसान न पहुंचाए। इससे हमारी पहचान है। टाइगर को बचाने के लिए कई तरह का अभियान चलाया जाता है ताकि हमारे वनों में टाइगर सुरक्षित रह सके। इस टाइगर दिवस पर सभी लोग भी प्रतिज्ञा करें की टाइगर के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणियों को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इस अवसर पर श्रवण कुमार सुनील उरांव नीरज कुमार दास, वनटेकर लल्कु खेरवार, प्रसाद यादव,श्रीकांत मिश्रा, आदि वन विभाग के लोग उपस्थित थे।

Related Post