Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार जिले भर में आजसू कार्यकर्ताओं ने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के हर प्रखंड एवं नगर क्षेत्र की सड़कों की स्थिति से सरकार एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया।

लातेहार जिले भर में आजसू कार्यकर्ताओं ने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के हर प्रखंड एवं नगर क्षेत्र की सड़कों की स्थिति से सरकार एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया। आपको बता दे कि सड़क मेरा अधिकार मुहिम के तहत आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की बदहाल सड़को की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन एवं सरकार से सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है. इस संबंध में आजसू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा सरकार सड़क,बिजली समेत अन्य जनसमस्याओं से जुड़ी वादों को पूरा करने का संकल्प लेकर लोगो से वोट की मांग करती है और बाद में जीत जाने के बाद उन्ही समस्याओं और उन लोगो को भूल जाती है. वर्तमान सरकार भी इस रवैये से काम कर रही है.लातेहार जिले के किसी भी क्षेत्र की सड़क को देख लीजिए आपको सड़क जर्जर ही मिलेगी।अगर सरकार प्रशासन आजसू की इस मुहिम के बाद भी सड़को को दुरुस्त करने का काम नही करती है तो आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और जिले भर में ख़राब पड़ी तमाम सड़को पर धनरोपनी करेंगे। और सरकार प्रशासन को सड़क पर बने वैसे गड्ढे जो खेत मे तब्दील हो गये है उसकी स्थिति से रूबरू कराने का काम करेंगे।सड़क मेरा अधिकार का यह कार्यक्रम जो शोषल मीडिया के माध्यम से चलाया जा रहा है अभी यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर अगले छः दिनों अभी जारी रहेगा।अमित पांडेय ने बताया कि मैं ख़ुद जिला मुख्यालय से महज़ 2 किलोमीटर की दूरी बनें विशनपुर केडू मुख्य मार्ग की स्थिति से अवगत होकर आया हूं. उक्त सड़क का भी हाल बद से बत्तर है.अगर जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर बने सड़क की यह स्थिति है तो आप सहज की अंदाजा लगा सकते है कि दूसरे ग्रामीण इलाकों की क्या स्थिति होगी।

 

आजसू कार्यकर्तों ने आज जिले के इन सड़को को दुरुस्त करवाने की रखी मांग

1.लातेहार बायपास से केडू भाया विशनपुर

 

2.चटनाही से बाजकुम भाया नवोदय विद्यायल

 

3. न्यू बस स्टेशन( बालक उच्च विद्यालय)से समाहरणालय गेट

 

4.न्यू बस स्टैंड से स्टेशन चौक भाया केश्वर आहरा

 

5.चंदवा से महुआमिलान

 

6-NH-99 बालूमाथ मुख्य मार्ग

 

7.बरवाडीह क्रोसिंग के समीप से मंडल

 

8.बोहटा से नेतरहाट भाया लूरगुमी

 

9.नवादा से बनकिता

 

10.नवादा से घुटाम भाया अम्बाटोली

 

11.राजगुरु मोड़ से विश्रामपुर मोड़

Related Post