Sat. Jul 27th, 2024

गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय का मैट्रिक में रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय का मैट्रिक में रहा शत प्रतिशत रिजल्ट*गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर का झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा प्रकाशित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा l ज्ञात हो कि विद्यालय के कुल 151 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी 151 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल किया l प्रकाश कुमार ज्योतिषी एवं दीपाली घोष 92.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर बना l अभिषेक ज्योतिषी एवं विशाल कुमार 91.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,रिया तंतुबाई 91.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ,पूनम कुमारी 91.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान एवं रोहित कुमार यादव ने 91% अंक के साथ पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ायाl 151 बच्चों में 128 बच्चे को डिस्टिंक्शन अर्थात 75% या अधिक अंक प्राप्त हुआ l सामान्य स्थिति में विद्यालय का रिजल्ट शतप्रतिशत तो होते ही आ रहा था परंतु भीषण महामारी के समय इस प्रकार के रिजल्ट को देखते हुए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु एवं सभी कर्मठ ,जीवट शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं सफल छात्र- छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दिए हैं l

Related Post