सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन ने किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित
लातेहार :- जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन कैंप में गुरुवार को कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में हॉस्पिटल स्टाफ को किया गया सम्मानित ज्ञात हो की 2 वर्ष से चल रहे कोरोना महामारी में हॉस्पिटल स्टाफ ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए अपने घर परिवार से महीनों दूर रहकर पूरी निष्ठा व सच्ची लगन के साथ कोरोनावायरस को हराने में दिन रात एक कर लोगों का सेवा किया। जिसको देखते हुए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के द्वारा ब्लॉक कैंपस में सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमांडेंट श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह वाहिनी अपनी सामान्य ड्यूटीओं के निर्वहन के अलावा सामाजिक सहयोग के कार्यों में भी जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रही है साथ ही उन्होंने कहा कि इन वारियर्स की जितनी भी तारीफ की जाए कम है जब कोरोना महामारी अपने चरम पर था और हमें ना हीं इसकी दवा ना ही इसके इलाज के बारे में जानकारी थी उस विकट समय में भी यह वारियर्स अपनी जान की बाजी लगाकर आम जनता की सेवा करते रहे। हमें और समाज को इनसे सीख लेने की जरूरत है क्योंकि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं
है।
*इन्हें किया गया सम्मानित*
डॉक्टर अंजली प्रिया डीपीएम वेद प्रकाश लैब टेक्नीशियन पंकज दास ,विवेक कुमार डाटा ऑपरेटर अक्षय कुमार डीटीसी नरेंद्र कुमार एएनएम पूनम खलखो, रेनू वाड़ा को किया गया सम्मानित। मौके पर वित्तीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया, जेके जोशी उप कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ,प्रणव झा डॉ रूपेश कुमार ,एसएम राजा तोमर ,संदीप कुमार, नवीन दुबे , एसपी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।