Sat. Jul 27th, 2024

शिलान्यास के तीन माह बाद भी टोरी आरओबी का निर्माण शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : अयुब खान

 

 

शिलान्यास के तीन माह बाद भी टोरी आरओबी का निर्माण शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : अयुब खान

 

चंदवा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि शिलान्यास के तीन माह बाद भी टोरी मे आरओबी का निर्माण शुरू नहीं हुआ है, उन्होंने आगे कहा है कि 3 अप्रैल 2021 को रेलमंत्री और स्थानीय विधायक बैजनाथ राम ने टोरी में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए श्रीराम चौंक में बने शिलापट में आनलाईन शिलान्यास किया गया था, इसके शिलान्यास के चार माह होने को है इसके बाद भी इसके निर्माण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि टोरी रेलमार्ग पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के अलावा गुड्स ट्रेनों का परिचालन अनवरत होता रहता है, झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी, छतीसगढ़ समेत कई प्रदेशों के लिए प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, 24 घंटा में रेलवे क्रॉसिग 18-19 घंटा बंद ही रहता है, इससे जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है, कभी आधा घंटा तो कभी उससे भी अधिक लोगों को जाम में ही फंसा रहना पड़ता है, ईमरजेंसी एम्बुलेंस गंभीर रूप से बिमार मरीज लिए क्रांसिंग में फंस जाते हैं समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से तम तोड़ देते हैं, अयुब खान ने टोरी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने के लिए समुचित कदम उठाने की मांग मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उपायुक्त, डीआरएम, जीएम, रेलमंत्री, रेल मंत्रालय, एनएचआई से की है।

Related Post