Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एसिया चुनाव में संतोष खेतान ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी

एसिया चुनाव में संतोष खेतान ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारीसात अगस्त को होने जा रहे आदित्यपुर के लघु उद्योगों के संगठन एसिया के चुनाव के लिए गुरुवार को चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन खेतान उद्योग के संतोष खेतान की ओर से किया गया. ट्रस्टी के लिए एसएन ठाकुर (एलकेम इंडस्ट्रीज), कार्यकारिणी सदस्य के लिए विश्वनाथ हाजरा (राधा कृष्ण स्टील कंपनी प्रालि) और आशीष अग्रवाल (कालीमाटी प्रोडक्ट प्रालि) ने नामांकन पत्र भरा.

Related Post