*प्रभारी और महासचिव ने किया 2 जिलों का दौरा
आज ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश महासचिव जितेंद्र ज्योतिषी सरायकेला खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के दौरे पर निकले.जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई से चाईबासा परिसदन में मुलाकात की.इस दौरान पत्रकारहित के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई.इसी क्रम में सरायकेला के राजनगर में कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल के आवास में भी बैठक की गई.जहां संगठन की मजबूती को लेकर विशेष दिशा-निर्देश प्रदेश प्रभारी श्री भाटिया द्वारा दिए गए.इस अवसर पर मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष अजय महतो और महासचिव सुमन मोदक भी उपस्थित रहे.