Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

महुआडांड़ पदभार ग्रहण एवं विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन।

गारू बीडीओ शंभु राम ने बुधवार को महुआडांड बीडीओ सह सीओ का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत बीडीओ सह सीओ शंभु राम ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सरकार की जो गाईडलाईन है उसका पालन करना है। पत्रकारों एवं आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास आपलोगों के सहयोग के बिना संभव नही है, सो आपलोग सहयोग करें।वहीं निवर्तमान बीडीओ टुडू दिलीप ने सहयोग के लिए स्थानीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही प्रभार ग्रहण करने आये नए बीडीओ सह सीओ को भी सहयोग करने की अपील की। इस दौरान निवर्तमान बीडीओ टुडू दिलीप ने अपने महुआडांड़ में व्यतीत किये गए अनुभव को साझा भी किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं विदाई समारोह में निवर्तमान बीडीओ टुडू दिलीप को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। वहीं साथ ही नए बीडीओ सह सीओ का पदभार ग्रहण करने आये शंभु राम का भी स्वागत किया गया।उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए निवर्तमान बीडीओ टुडू दिलीप ने विकासात्मक कार्यो में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।साथ ही प्रभार ग्रहण करने आये नए बीडीओ को भी सहयोग करने की अपील की। इस दौरान निवर्तमान बीडीओ टुडू दिलीप ने अपने महुआडांड़ में व्यतीत किये गए अनुभव को साझा भी किया।विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने निवर्तमान बीडीओ के प्रशासनिक दक्षता एवं गरिमामय व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया एवं इनके द्वारा किसी भी परिस्थिति में संयमित एवं सरल रहने की बात बताई।विदाई समारोह को प्रखंड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, जिप सदस्य मनीना कुजूर, डीलर संघ के अध्यक्ष रामदत्त प्रसाद,आईसीडीएस की महिला प्रर्यवेक्षिका श्रीमती श्वेता कुमारी, प्रिस्का मटिल्दा कुजूर आदि ने भी संबोधित किया। विदाई समारोह का संचालन सतीश कुमार ने किया। इस मौके पर अनुमंडल कर्मी, अंचल कर्मी एवं प्रखंड कर्मी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post