आज दिनांक 28 7 2021 चंदवा प्रखंड के मालन पंचायत में स्वर्गीय चैता गंजू जी के घर पर मुलाकात करने पहुंचे आजसू के प्रखंड अध्यक्ष विवेक दुबे उर्फ राजा। विगत कुछ दिनों पहले चैता गांझु की मृत्यु हाथियों के आतंक से हो गया था जहां मौजूद प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दूबे ने कहा कि हम वन विभाग से अनुरोध करते हैं
कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का कार्य करें उन्होंने कहा हम मृतक के परिवार के साथ हमेशा खड़ा है एवा मालन पंचायत में हाथियों ने कई घरों कोो रौंद डाला और फसलों को भी बर्बाद किया है वन विभाग से उन्होंने मांग किया है की किसानोंं को हुए नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करें साथ में मौजूद पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता बरन गंजू पवन कुमार मौजूद थे
स्वर्गीय चैता गंजू