Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

अश्मिता दत्ता को मिले 93%अंक।

जमशेदपुर-28 जुलाई।भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक दत्ता की सुपुत्री अश्मिता दत्ता नें जमशेदपुर के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा 93% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।कंप्यूटर विषय में उसे 100 में से 100 अंक मिलें है।अश्मिता के पिता अशोक टाटा मोटर्स में कार्यरत है जबकि माँ मौसमी दत्ता एक गृहिणी है।अपनें प्रदर्शन से खुश अश्मिता नें बताया कि उसे औऱ ज्यादा अंकों की उम्मीद थी।फिलहाल उसका फोकस इंजीयरिंग की तैयारी पर है।अश्मिता आगे जाकर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है।पढ़ाई के अलावा अश्मिता को सिंगिंग का भी शौक है ओर वो कई प्रतियोगिताओं में भाग भी ले चुकी है।अश्मिता की सफलता पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पूरे दत्ता परिवार को शुभकामनाएं दी है।

Related Post