Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सरायकेला-खरसावांःजिला के कुकडू़ प्रखण्ड सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में AISMJWA के जिला सचिव सन्तोष कुमार एवं विद्युत महतो सम्मानित किए गए.

*उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए AISMJWA सचिव हुए सम्मानित*

सरायकेला-खरसावांःजिला के कुकडू़ प्रखण्ड सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में AISMJWA के जिला सचिव सन्तोष कुमार एवं विद्युत महतो सम्मानित किए गए.दोनों पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में COVIND-19 के दौरान पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र व पुस्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.समारोह में उपस्थित सरायकेला जिला उपाध्यक्ष अशोक साव सहित अन्य सभी ने भी उनके कार्य की सराहना करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की.

Related Post