गोविंदपुर भाजपा मंडल कार्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को नमन करते हुए गोविंदपुर मंडल अंतर्गत निवास करने वाले कारगिल युद्ध में दोनों हाथ गंवाने वाले युद्धवीर माणिक वर्धा को मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह सतीश सक्सेना, इंद्रजीत सिंह, रिसू कुमार, संतराज सिंह, मिथिलेश सिंह जी, मधु सिंह, विपिन सिंह, राजकुमार, शंभू सोलंकी,रितिक तिवारी एवं सभी मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।