आज माननीय ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार श्री आलमगीर आलम जी ने गोड्डा आकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण वितरण समारोह में JSLPS की महिला समूह मंडलों के बीच ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों का अपने कर कमलों से वितरण किया
गोड्डा
इस कृषि यंत्रीकरण वितरण समारोह में माननीय विधायक महागाम श्रीमती दिपिका पांडे सिंह जी,माननीय विधायक पोड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव जी, माननीय विधायक गोड्डा श्री अमित मंडल जी, माननीय विधायक बोरियो श्री लोविन हेमब्रम जी, उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव जी, पुलिस अधीक्षक महोदय गोड्डा श्री वाई.एस.रमेश जी, अनुमंडल पदाधिकारी महोदया गोड्डा श्री रितुराज जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश यादव जी जिला प्रशासन और सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्तागणों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ
अगस्त तक बिस सुत्री व निगरानी समिति का गठन होगा – आलमगीर आलम
झारखंड में हमारी सरकार पांच साल का कार्यकाल पुरा करेगी हमारे विधायक सरकार के साथ हैं जांच चल रही है कोई बात अगर होगी तो तथ्य सामने आ जायगा यह बातें आज झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आज एक दिवसीय गोड्डा दौरा के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं उन्होंने ने सवालों के जवाब में कहा प्रत्येक विधायक को तो मंत्री नहीं बनाया जा सकता हालांकि सभी की ख्वाहिश मंत्री पद की रहती है इसके बाद भी हमारे विधायक एकजुट हैं
कहा कि कोरोना काल के कारण विकास अवरूद्ध रहा जिसकी भरपाई तेज़ गति से की जायेगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक प्रदीप यादव दिपीका पांडे सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम नगर परिषद की उपाध्यक्ष बेनू चौबे जितेंद्र झा धनंजय यादव आदि मौजूद थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट