Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

अनियंत्रित होकर इनोवा कार दुर्घटना मे 7 घायल 2 रिम्स रेफर बालुमाथ डालटनगंज मुख्य मार्ग पर संध्या 630 बजे हेरहंज प्रखंड मुख्यालय

*अनियंत्रित होकर इनोवा कार दुर्घटना मे 7 घायल 2 रिम्स रेफर*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

बालुमाथ डालटनगंज मुख्य मार्ग पर संध्या 630 बजे हेरहंज प्रखंड मुख्यालय के समीप चतरा से अंबिकापुर जा रहे एक इनोवा कार सड़क किनारे रखें पत्थर को बजाने के क्रम मे इनोवा चालक ने अपना संतुलन खो दिया जिससे गाडी़ दुर्घटना हो गया जिससे गाडी़ मे सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हें हेरहंज थाना के सहयोग से थाना प्रभारी ने थाना के गाडी़ से बालुमाथ सरकार अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टर अशोक कुमार ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रुप से घायल मोहम्मद एहसास, एवं मोहम्मद साजिद को उपायुक्त महोदय लातेहार द्वारा आज ही दिया गया एम्बुलेंस से रांची रिम्स रेफर किया गया

Related Post