मगध माइंस में आल्टो कार गिरने से एक कार सवार की दर्दनाक मौत। एक घायल,घायल को भेजा गया अस्पताल।
टंडवा थाना क्षेत्र के मगध माईनस का घटना। माईनस क्षेत्र से विस्थापित गांव देवलगड़ा जाने के क्रम में घटी घटना। सोनू उरांव को हुआ मौके पर मौत। अन्य एक घायल तुलसी उरांव को भेजा गया ईलाज के लिए अस्पताल। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा चतरा सदर अस्पताल। घटना को बाद आक्रोश ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से ग्रामीण सड़क व मुआवजा मांग को ले मगध माईनस में कर रहे हैं हंगामा। उत्खनन कार्य कर रही कंपनी पर ग्रामीण सड़क माइंस में तब्दील कर राहगीरों को जान से खेलवाड़ करने का लगाया गंभीर आरोप। ग्रामीण सड़क नही होने से पूर्व कई घटना घट चुकी हैं, पर प्रबंधन चेन के नींद सोने का आरोप।

