Jamshedpur/potka—
पोटका के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित निःशक्त सेवा रथ के माध्यम से बीते लॉक डाउन के पूर्व जाँच करवाये गये छुटे हुए एक दिव्यांग मंगल सिंह, पिता – स्व.- प्रीतम सिंह, गांव – डोमजुड़ी, का दिव्यांग प्रमाण पत्र सिविलसर्जन कार्यालय से लाकर आज पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा उनके घर पंहुचा दिया गया । चूँकि प्रमाण पत्र में उनकी दिव्यांगता – 40% दर्शाया गया है अतः उन्हें स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता का लाभ दिलवाने का भी प्रयाश किया जायेगा। – इसके साथ ही जिप सदस्या के फण्ड से लगी डोमजुड़ी गांव के मदन मोहन मंदिर प्रांगण स्थित ख़राब सोलर लाइट का भी आज ही जिप सदस्या श्रीमती मंडल के निदेश पर संवेदक के मिस्त्री आकर मरम्मती कर दी गईं। आज पूर्वपार्षद मंडल जी के साथ कार्तिक गोप, मिस्त्री किशन कैबर्त, मंदिर कॉमिटी के एन.सी.दास.मंगल सिंह, उनके पत्नी एवं उनके बच्चे आदि उपस्थित थे।