लीड्स संस्था ने महुआडांड़ के जरुरतमंद लोगो के बीच सूखा राशन का किया वितरण
कोरोना की दूसरी लहर में लीडस् संस्था, फोर्ड फाउंडेशन के सहयोग से महुआडांड़ प्रखण्ड में कोरोना सम्बन्धित जानकारी, जांच कराने और टीकाकरण के लिए ग्रामीणो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। फोर्ड फाउंडेशन के सहयोग से लीड्स संस्था दिव्यांग, असहाय, वृद्ध एवं एकल परिवार और अति निर्धन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता कर रही है। इनके बीच सुखा राशन किट का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांव के कुल 100 जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच सुखा राशन किट का वितरण किया गया। जिसमें चावल, आलू, प्याज, दाल, नमक, चीनी, सोया, सरसों तेल, मसाला, चाय पत्ती एवं ग्लूकोस जो प्रत्येक लाभूक को एक माह के राशन का पैकेट दिया गया, साथ कोरोना से बचाओ के लिए साबुन, मास्क और सैनीटाइजर बोतल स्वास्थ्य किट बनाकर दिया गया। वही संस्था के रंजीत भेंगरा ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया को भी पीपीइ किट, ओक्सीमीटर संस्था के द्वारा दिया जा रहा है। गांव के बीमार व्यक्ति जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते है, ऐसे व्यक्ति को संस्था के सदस्य अस्पताल तक पहुंचाने का काम भी कर रहे है। साथ नार्मल सर्दी, खांसी, बुखार का दवा भी लोगो के बीच वितरण किया जा रहा है, मौके पर परमेश्वर सिंह ,मुन्नीलाल उरांव, सुरेंद्र कुमार यादव ,अरविंद कुमार मनोज कुमार, राजो महतो, अंजनी टोप्पो, आशुतोष जयसवाल,आनन्द त्रिपाठी, कुसुम खलखो, प्रेमजीत मुंडा, कुलदीप, संध्या, संगीता, अल्बीना गिद्ध अदि मौजूद थे।