*ओम प्रकाश कुमार को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपाइयों ने दिए बधाई*
संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू
*गारू*:- गारू प्रखंड के भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश कुमार को, माननीय चतरा सांसद सुनील सिंह द्वारा स्थानीय सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपाइयों ने बधाई दिये। प्रकाश कुमार ने अपने शुभचिंतकों से कहा कि, माननीय सांसद तथा आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। क्षेत्र के हर प्रकार की समस्याओं को निराकरण हेतु सांसद का प्रतिनिधित्व करूंगा। मौके पर अनूप कश्यप, शिव शंकर सिंह, लव कुश प्रसाद, कौशल यादव आदि उपस्थित थे।

