Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

चंदवा *रांची हाईकोर्ट के निर्देश पर NIA टीम पर पिटाई का आरोप लगाने वाले आजाद आलम का सदर अस्पताल में हुआ इलाज

हाईकोर्ट के निर्देश पर NIA टीम पर पिटाई का आरोप लगाने वाले आजाद आलम का सदर अस्पताल में हुआ इलाज

  राजधानी न्यूज़ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

लातेहार : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर याचिकाकर्ता असजद अली उर्फ आजाद अली उर्फ आजाद आलम (चंदवा) का इलाज लातेहार सदर हॉस्पिटल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कमला कुमारी की उपस्थिति में किया गया।

 

मालूम हो कि NIA की टीम ने एक मामले में नोटिस देकर पूछताछ के लिए असजद अली को रांची स्थित NIA ऑफिस बुलाया था। आरोप है कि यहां NIA की टीम ने असजद अली की काफी पिटाई की थी। इस पिटाई में असजद अली को काफी चोट आयी है। इस पिटाई के बाद असजद अली ने झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी।

 

असजद अली ने साक्ष्य के रूप में हाईकोर्ट को उसके साथ की गयी पिटाई का फोटो भी संलग्न किया है। याचिका पर संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने याचिकाकर्ता असजद अली का इलाज करा कर रिर्पोट सौंपने का निर्देश सिविल सर्जन, लातेहार को दिया था। इसी आदेश के आलोक में शुक्रवार को याचिकाकर्ता असजद अली का न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में चिकित्सकों की एक टीम ने इलाज किया

Related Post