Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हाथियों के झुंड से हुआ सामना तो रास्ता बदल लौटे विधायक

पटमदा: मंगलवार को पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत सारी गांव के तिलाईटांड़ मैदान में वन महोत्सव का कार्यक्रम से अपो के रास्ते पटमदा लौट रहे जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी का सामना हाथियों के झुंड से हो गया। चुड़ूबुड़ु पहाड़ पर पटमदा थाना व तुंगबुरू कैम्प की पुलिस आगे-आगे व विधायक की गाड़ी पीछे-पीछे चल रही थी। जैसे ही पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम व एसआई धिरंजन कुमार समेत जवानों को सामने से हाथियों के झुंड रास्ते के बीच नजर आई तो उनलोगों ने भागकर वापस आना ही भलाई समझी। इसके बाद विधायक ने करीब 10 मिनट तक वहां रूककर स्थानीय लोगों से बात करते हुए जानकारी ली और अपनी गाड़ी को घुमाकर नूतनडीह के रास्ते वापस पटमदा लौटे फिर जमशेदपुर चले गए। इस दौरान उनके साथ झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू, कालीपद महतो, स्वपन कुमार महतो आदि शामिल थे। मौके पर मिले पांडुकोचा निवासी रंजीत सिंह ने विधायक से कहा कि अपो गांव में सोमवार की रात को ही एक व्यक्ति के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए हाथियों ने धान व अन्य सामान खा गए हैं। विधायक ने कहा कि बरसात के कारण रास्ते में काफी झाड़ियों के उगने से रास्ता संकरा हो गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले में पटमदा बीडीओ से बात करते हुए रास्ते की झाड़ियों को कटवाने की व्यवस्था करवाएंगे ताकि इस रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों को दूर से ही हाथी के आने की जानकारी मिल सके और वे अपनी सुरक्षा कर सकें।

Related Post