Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ प्रखंड सभागार में बृहस्पतिवार को फलेरिया को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक का आयोजन।

महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पत्र जारी कर प्रखंड सभागार में 22 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फलेरिया से बचाव हेतु सभी जन समुदाय 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला, एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर MDA 2021 कार्यक्रम संचालन कर फलेरिया रोधी दवाएं डी ई सी अल्बेंडाजोल, की एक खुराक सभी को खिलाना है। फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 26 से 30 जुलाई 3 दिनों तक तिथि का निर्धारण किया गया है। जिसे लेकर प्रखंड सभागार में 22 जुलाई दिन बृहस्पतिवार सुबह 11:30 बजे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख जिला परिषद सदस्य, पेयजल एवं स्वच्छता प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्य प्रबंधक सभी पंचायत के मुखिया सभी स्वयंसेवक बैठक में उपस्थित होकर फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। और महुआडांड़ प्रखंड को फलेरिया मुक्त बनाने को लेकर अपने अपने स्तर से सभी को फलेरिया का दवा खिलाने हेतु आमंत्रित करेंगे।

Related Post