Breaking
Fri. May 2nd, 2025

नियम के धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन के समाने ही महुआडांड़ में ओभर लोडिंग वाहनों का आवागमन जारी।

महुआड़ाड बस पड़ाव से ओरसापाठ और दौना दुरूप जाने वाली जीप गाड़ी सहित अन्य टेम्पो वाहन में लॉक डाउन के नियम के विपरीत वाहन चालक द्वारा ओभर लोड यात्री को बैठाकर जान जोखिम में डाल कर पहाड़ी रास्ते पर वाहन चलाया जा रहा है, वही महिलाओं को भी इन वाहनों में मजबूरन लटक कर जाना पड़ता है, गस्ती पर निकली पुलिस प्रशासन के सामने ही बैखौफ होकर वाहन चालकों के द्वारा ओभर लोडिंग कर बस पड़ाव से अपने गंतव्य के ओर निकल जाते हैं, ओभर लोडिंग के कारण कभी बड़ी घटना घट सकती है।

Related Post