Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

रजक समाज ने हरि हरि पूजा का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सरायकेला जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत रजक समाज के तत्वाधान में हरि हरि पूजा का आयोजन खरकई नदी में किया गया, जहां रजक समाज द्वारा पौधारोपण के साथ नदी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।

 

रजक समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ महीने में हरी हरी पूजा का आयोजन कर नदी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, इस पूजन आयोजन का मुख्य उद्देश्य होता है कि, असाढ़ महीने में अच्छी बरसात हो और नदी में भरपूर जलजमाव हो ताकि रजक समाज के लोगों का जीवन यापन आसानी से चल सके, इसी के तहत इस पूजन का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है, आदित्यपुर स्थित खरकई नदी तट पर रजक समाज के लोगों द्वारा इस पूजन का आयोजन करते हुए पहली बार पूजा में वर्षों से चले आ रहे रूढ़िवादी परंपरा का भी प्रतिकार किया गया, प्रतिवर्ष हरी हरी पूजा के बाद बलि देने की परंपरा वर्षो से चलती आ रही है, जिसका इस बार रजक समाज ने प्रतिकार करते हुए बलि के बदले सादगी पूर्ण तरीके से पूजन किया गया और नदी किनारे पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से हरे-भरे पौधे भी लगाए गए, संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन समाज की वरिष्ठ नेत्री और समाजसेवी शारदा देवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रजक समाज के लोग शामिल रहे ,इस मौके पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।

 

Related Post