*अपनों की याद में भाकपा माले और आइसा ने दिया श्रद्धांजलि।*
हर मौत को गिने!
हर गम को बांटे!!
पुलिस की गोली से निर्दोष ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह खेरवर की शहादात और जनअधिकारों के मुखर आवाज फादर स्टेन स्वामी व पत्रकार दानिश के समर्पित रहा श्रद्धांजलि सभा।
पांकी _कोरोना में मारे गए लोगों के याद में भाकपा माले पिछले डेढ़ महीना से हर सप्ताह रविवार को *अपनों के याद में,हर मौत को गिने!हर गम को बांटे!!* राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत पांकी के डंडार कला,बसडीहा,दूब,चौराह में एक मिनट का मौन रखा व मॉमबती जलाकर श्रद्धांजलि दिया और मांग किया कि..
*1 पुलिस की गोली से मारे गए निर्दोष ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह खेरवार के हत्यारे पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा हों.*
*2 जन अधिकारों के मुखर आवाज फादर स्टेन स्वामी की हत्या का जिम्मेवार सरकार तय करें.*
*3 तिसारा वेभ आने से पहले सभी को टीकाकृत करने की गारंटी करो.*
*4 कोरोना से मारे गए सभी आश्रित परिवारों को 10 लाख मुआवजा दो.*
*5 छात्रों को वैक्सिन देकर स्कूल खोलने की गारंटी करो.*
*6 पांकी हॉस्पिटल में सर्जन बहाल करो.प्रसूती के दौरान हुई मौत का जिम्मेवार सरकार लें।*
मौके पर उपस्थित भाकपा माले प्रखंड सचिव अविनाश रंजन, आइसा राज्यसचिव त्रिलोकी नाथ, छात्र नेता गुड्डू जी,अरूण प्रजापति,रंजीत सिंह,रामविलास सिंह ,सीता राम दास, मो असलम जी ,नवेंद्र जी लालजीत प्रजापति, साहित अन्य गांवों के लोग उस्थित थे।