महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व में स्वास्थ्य केंद्र सहित महुआडांड़ के सभी 14 पंचायतों में टीकाकरण का कार्य किया जाता था लेकिन टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी पंचायतों में टीकाकरण का कार्य को रोक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर टीका कम उपलब्ध होने के कारण आज सोमवार को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 लोगों को ही कोरोना का टीका दिया गया और अन्य लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें भेज दिया गया है। और कहां गया है कि जैसे ही टीका उपलब्ध हो जाएगा सभी को टीका लगा दी जाएगी।