डीसी के निर्देश पर मेडिकल टीम ने चटुआग परहैया टोला में कैंप लगाया, मरीजों का किया इलाज
चिकित्सा टीम ने की लोगों से अपील बिमार होने पर अस्पताल आएं झाड़ फूंक के चक्कर में न फंसें
21 लोगों का कोविड सैंम्पल लिया जिसमें सभी नेगेटिव पाया गया।
27 लोगों को मलेरिया के लिए ब्लड सेंपल लिए गए जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए।
कुल 34 ग्रामीण बच्चों महिलाओं की चेकअप की गई जिसमें सभी वायरल बुखार खांसी दर्द से पिड़ित पाए गए, सभी को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई।
चंदवा। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की परहैया टोला स्थित अखरा में रविवार को मेडिकल टीम ने कैंप लगाया, बुखार से ग्रसित लोगों को जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई, मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पांडे, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, कृष्णाकांत कुमार, स्वास्थ्य कर्मी धनेश्वर प्रसाद, सहिया मुनीता देवी ने 21 लोगों को कोविड का सैंम्पल लिया जिसमें सभी नेगेटिव पाया गया, 27 लोगों को मलेरिया के लिए ब्लड सेंपल लिए गए जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए, कुल 34 ग्रामीण बच्चों महिलाओं की चेकअप की गई जिसमें सभी वायरल बुखार खांसी दर्द से पिड़ित पाए गए, सभी को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई, जिनका चेकअप किया गया उनमें विजय परहैया, चांदनी कुमारी, प्रियांसु कुमारी, चिंतामनी देवी, एतवा मुंडा, दसवा परहैया, जतनी देवी, रायमुनी देवी, अंजु देवी, फिरंगी परहैया, पुजा कुमारी, लछमी कुमारी, सविता देवी, दुखन परहैया, महरु परहैया, सुखलाल परहैया, दिवाली परहैया, मेघनी परहैया, सुरज परहैया, हरेंद्र परहैया, अनिल परहैया, नेमा परहैया, मुकेश परहैया, राजु परहैया,
चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पांडे ने लोगों को बिमारी से बचने के उपायों की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव से मलेरिया मच्छर पनपते हैं, इससे मलेरिया व वायरल बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है, उससे बचने के लिए अपने घर के आसपास जलजमाव न होने दें, घर की साफ – सफाई पर ध्यान दें, गांव के लोगों से अपील की गई कि परिवार के किसी सदस्य को बुखार पेट दर्द व अन्य दिक्कत होने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न फंसे उसे तत्काल अस्पताल में लाकर इलाज कराएं, मरीज के इलाज में देर न करें, पानी उबाल कर पिएं, कैंप में जिसका इलाज नहीं हो सका उन्हें अस्पताल में आकर इलाज कराने की सलाह दी गई, उल्लेखनीय है कि परहैया टोला के आदिम जाति व जनजाति के कई परिवार बुखार से पिड़ित थे, ग्रामीण डॉक्टर से परिजन उपचार करा रहे थे, झाड़ फूंक का भी सहारा ले रहे थे, इसकी सुचना मिलते ही माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, व पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने गांव का दौरा कर जानकारी ली थी, इस मामले की जानकारी उपायुक्त अबु इमरान को देते हुए बुखार से पीड़ित लोगों की उपचार के लिए तत्काल चिकित्सा टीम गांव भेजवाने की अनुरोध उपायुक्त से की किया था, इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर मेडिकल टीम गठित कर लोगों की ईलाज की गई, इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार बारला, डीलर शाहिद खान, मुखिया पति नरेश भगत, बीनोद परहैया, दसवा परहैया, विजय परहैया, बिफईया परहैया, चरका परहैया व अन्य उपस्थित थे।