Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

महुआडांड के सरनाडीह में हुआ वन विश्रामागार का हुआ उद्घाटन।

महुआडांड वन प्रक्षेत्र स्थित वन विश्रामागार सरनाडीह का बुधवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना पलामू डालटनगंज के कुमार आशुतोष एवं डीएफओ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार आशुतोष ने कहा कि इस वन विश्रामागार का उपयोग पर्यटकों के लिए भी किया जायेगा। अभी वर्तमान में इसकी बुकिंग ऑफलाइन कि जायेगी पर शीघ्र ही ऑनलाइन बुकिंग की भी सेवा शुरू की जायेगी। इससे इस क्षेत्र में पर्यटकों का भी आवागमन बढ़ेगा। मौके पर महुआडांड रेंजर वृन्दा पांडेय, वनपाल अजय टोप्पो, वनकर्मी पंकज पाठक, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार गुप्ता आदि समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post