Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

Godda:हम सभी सामाजिक कार्यकर्त्ता सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, 30 साइकिलों से वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली गई

हम सभी सामाजिक कार्यकर्त्ता सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, 30 साइकिलों से वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक वैक्सिनेशन करना है। शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी वैक्सीन के प्रति अफवाह है। यह साइकिल रैली गोड्डा कॉलेज मोड़ से पांडू बथान होते हुए परसोंती गांव में समाप्त हुई । इस साइकिल रैली का परसोंति गांव के ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गांव के ग्रामीणों ने सभी अतिथियों को परंपरागत अड़हुल के फूल का माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में गोड्डा के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए r.s.s. के विभाग सहसंघचालक श्री मोती प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन दे रही है, अलग-अलग वैक्सीनों का कीमत लगभग 2000 से ₹5000 तक है। ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि पूरा देश कोरोना की लड़ाई में एकजुट है। इससे पहले कि 3rd फेज आवे और देश को कोरोना अपने आगोश में समा ले हम सभी लोग का यह दायित्व है कि जल्द से जल्द डबल डोज वैक्सीन हम ले लें।विदित हो कि पूरे देश में थर्ड फेज के कोरोना आने की संभावना व्यक्त की जा रही है,और इसकी तैयारी भी चल रही है अतः किसी भी अफवाह में न फंस कर जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लेनी है। इस जागरूकता अभियान में राम लखन यादव, प्रलय सिंह, राजीव यादव, मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता,रवि महोली, विवेकानंद भारती,प्रदीप यादव, चुनचुन यादव, पप्पू कुमार, नवल किशोर यादव, शंभू प्रसाद यादव,बजरंग मरीक, जितेंद्र भंडारी, अरुण पंडित ,अमरेश यादव, जयपाल राय, संजय मंडल, प्रफुल्ल पुष्प,प्रदीप मंडल, शिव शंकर यादव, नारायण मंडल चिरंजीवी कुमार, मनजीत कुमार, मनोज ठाकुर, राजेश यादव, हिदायत अली, विज्ञान भारती, विभीषण यादव, अंकित कुमार, मनजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार,जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Post