Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

गढ़वा में अपराधियों का बोलबाला शहर के महुपी-भरटिया सीमा पर बढ़का फील्ड के पास अज्ञात अपराधियों ने सोनपुरवा वार्ड 4 निवासी विशाल गौड़ (25) की गोली मारकर हत्या कर दी।

*गढ़वा// गढ़वा शहर के महुपी-भरटिया सीमा पर बढ़का फील्ड के पास अज्ञात अपराधियों ने सोनपुरवा वार्ड 4 निवासी विशाल गौड़ (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। विशाल बचपन से ही अपने मामा ओमप्रकाश गौड़ के यहां रहता था। घटना की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने फील्ड में शव होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। युवक तीन गोली मारी गई है। मृतक की जेब की तलाशी के दौरान उसके पैकेट से 47 हजार रुपए नगद बरामद किया गया।*

राजधानी ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट गढ़वा

Related Post