Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

महुआडांड़ के चेतमा में मिला था अज्ञात यूवती के शव, हुई शिनाख्त, ग्राम सेम्बरबुढनी की है युवती।

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चेतमा में मेन रोड से सौ मीटर दूर जोड़ा जामुन के पास अस्तानीस लकड़ा के तालाब के पास एक गड्ढे में सात जुलाई को पुलिस द्वारा अज्ञात युवती की शव बरामद किया था । जिसके पहचान के लिए महुआडांड़ थाना और बारेसाढ़ थाना प्रभारी द्वारा लगातार दोनों क्षेत्र में पुछताछ कर रहे थे। वही महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर द्वारा इस केस को सुलझाने के लिए लगातार प्रयासरत थे।इस कम्र में सोमवार को शव के पहचान के लिए सेम्बरबुढ़नी के कुछ लोगों को थाने बुलाया गया है। जहां बरामद शव के चप्पल कपड़े उसके परिजनों ने शव की पहचान की जिसमें मृतिका का नाम अंजली कुमारी पिता बिरेंद्र लोहरा ग्राम सेम्बरबुढ़नी हुई। इस संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लड़की के माता ने बताया 3 जुलाई दिन शनिवार को लड़की अपने घर से लड़के के साथ काम करने बाहर जा रहे हैं कहकर निकली उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया। वहीं डीएसपी के निर्देश पर अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो जाएगा ।वही लड़के के बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि अनुसंधान पूरा होते ही इसका उद्भेदन किया जाएगा।

Related Post