Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

ट्रेनों को बरवाडी लातेहार छिपादोहर केचकी में ठहराव को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह ने लिखा पत्र

मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह ने पलामू एक्सप्रेस- 03347, इण्टरसीटी सासाराम रांची एक्सप्रेस- 08636, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का बरवाडीह जक्कसन, लातेहार, छीपादोहर, केचकी में पुनः ठहराव को लेकर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि ठहराव नहीं होने से आम जनता को परेशानी हो रही है।

Related Post