Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जनता की आवाज हैं इरफान अंसारी : आलम

kausal kumar

डॉ इरफान अंसारी विधायक अच्छे बेबाक और जुझारू नेता हैं कोई भी व्यक्ति चाहे जिस जाति मजहब का हो या अन्य दल का भी अगर है तो भी सबको बराबर की नजर से देखते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करते हैं यही खासियत इन्हें औरों से अलग करती है यह बातें सामाजसेवी व पुर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग हाजी आलम ने डॉ इरफान अंसारी जिनकी बिते दिनों तबियत ख़राब हो गई थी कि ख़बर सुनकर उन्हें देखकर लौटने के बाद यहां कहा कि इरफान अंसारी काफी सक्रिय रहते हैं उनका स्वस्थ रहना आम आदमी के लिए बहुत जरूरी है हालांकि अभी उम्र कम है लेकिन ज़िम्मेदारियां बहुत ज्यादा हैं इसलिए हर ख़ास व आम आम लोगों की उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता स्वाभाविक है.

 

Related Post