Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

ज़मीन मामले को लेकर महुआडांड़ अंचल कार्यालय में नज़ीर अहमद ने दिया आवेदन।

ज़मीन मामले को लेकर महुआडांड़ अंचल कार्यालय में नज़ीर अहमद ने दिया आवेदन।

महुआडांङ अंचल कार्यालय में महुआडांड़ के ग्राम डिपाटोली निवासी नज़ीर अहमद के द्वारा आवेदन देकर खाता 08 प्लाट 175 मौजा रामपुर का नामांतरण रोकने की बात कही गई है। साथ ही इस जमीन माननीय न्यायालय का फैसला आने तक यथा स्थिति बरकरार रखने की बात कही है।नजीर अहमद ने बताया कि खाता 08 प्लाट 175 मौजा रामपुर का खतियानी रैयत मैं हूं।

इस जमीन पर टाइटल सूट(28/2015)व्यवहार न्यायालय लातेहार,अपर समाहर्ता लातेहार एवं अनुमंडल कार्यालय महुआडांङ मे सुनवाई लंबित है।इसके विपरीत इस जमीन की खरीद बिक्री जारी है।इस जमीन के खतियानी रैयत नजीर अहमद के द्वारा अंचल कार्यालय महुआडांङ मे आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी अंचल कार्यालय महुआडांड़ के द्वारा दाखिल खारिज किया गया इस संबंध में नज़ीर अहमद ने बताया कि जमीन विवाद पुराना है। इससे संबंधित केस 28/2015 लातेहार न्यायालय में चल रहा है।प्रथम पक्ष खुशबुन बीबी ने ही केस किया है एवं बिना मालिकाना हक मिले हमारी जमीन को तनवीर अहमद को बिक्री किया है।अबतक वही ज़मीन को तनवीर अहमद के द्वारा पूनम देवी को 10 डिसमिल , संतोष प्रसाद 10 डिसमिल,रामसेवक प्रसाद एवं राजन प्रसाद गुप्ता 07 डिसमिल अमरदीप कुमार साहू को 09 डिसमिल जमीन बिक्री कर दिया है ‌।‌जो सरासर ग़लत है।इस लेकर मेरे द्वारा (नजीर अहमद) विक्रेता खुशबुन बीबी और तनवीर पर लातेहार कोर्ट में केस किया गया है।वही अनुमंडल न्यायालय महुआडांड़ में जमीन विवाद की सुनवाई चल रही है। वहीं नज़ीर अहमद ने आवेदन में आगे आग्रह किया है कि माननीय न्यायालय का फैसला आने तक यथा स्थिति बरकरार रखने की बात कही है। साथ ही विवाद बढ़ने पर लां एंड आर्डर टुटने की भी संभावना ब्यक्त की है।

Related Post