कुड़ू में बीते दिनों धान व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर किया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास 16 हजार की नकदी बरामद हुई है।
पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना के द्वारा एक छापेमारी टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे सफीउल्लाह खान पिता स्वर्गीय अकबर खान निवासी चचकोपी थाना बेड़ो जिला रांची का रहने वाला है । तलाशी में उसके पास से 16 हजार की नकदी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है।
हम 2-4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव द्वारा इस संबंध में आगे बताया गया कि अभियुक्त पहले भी लूट कांड में जेल जा चुका है। पुलिस निरीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस अब इस गिरोह के अन्य बदमाशों का पता लगा रही है।