वज्रपात से बच्ची की मौत
**चतरा जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट**
जिले के हंटरगंज प्रखंड के करमा गांव में हुई वज्रपात से एक महेंद्र साव क्व 12 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि बारिश के बीच तेज गर्जन होने लगी। रिया बारिश से बचने के लिए एक आम पेड़ के नीचे चली गई। इस दौरान वज्रपात हो गई। इससे रिया की मौत घटना स्थल पर हो गई। इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।