*ड्रग की लत्ती पुत्र से अजीज माँ ने थाने में की फरियाद, मर्माहत हुए पुलिस अफ़सर।*
चतरा 11 जुलाई ***** माँ की आंचल संतान के लिए संसार में सबसे बड़ी साया होती है।माँ की ममता का मिशाल बेमिशाल और अनमोल है।बावजूद एक माँ आज चतरा के एक पुलिस अफ़सर के सामने गिड़गिड़ा कर फरियाद कर रही थी कि मेरे संतान को जेल भेज दिया जाय।मामला पुत्र को ड्रग लेने से सम्बंधित है।दयावान पुलिस अफसर उस माँ के साथ अपनी पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि हर सम्भव सहयोग मिलेगा।
माँ का आंसू बेटे की दुश्मनी में नहीं बल्कि ग़लत दिशा में जाने को लेकर थी।बेटा माँ की कंट्रोल से बाहर हो गया है। ड्रग के लिए भी माँ से जबरन पैसा वसूलता है। यह एक बेबस माँ की कहानी नहीं है।चतरा शहरी क्षेत्र में ही सैकड़ों माँ की ऐसी ही मिलती जुलती कहानी है, जो चाहती हैं कि मेरा पुत्र इस ड्रग की बुरी लत से मुक्त हो जाए। असाधारण इन परिस्थितियों में माता पिता को एक मात्र विकल्प पुलिस और क़ानून ही रह गया है।
बिलखती माँ को यह भी खौफ है कि यदि सीधा इन्वॉल्व होती है तो जेल से छूटने के बाद उसके पुत्र, उनके साथ कोई अनहोनी घटना न अंजाम दे।लेकिन दयावान पुलिस अफ़सर जिनका नाम लव से प्रारंभ होता है। विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ हैं।क़ानून के दायरे में रह कर हर सम्भव सहयोग करूंगा। लव कुमार इंस्पेक्टर सदर थाना सैकड़ों माताओं के लिए एक उम्मीद की किरण हो सकते हैं। लव कुमार अपराधियों के जितना सख्त हैं निर्दोष एंव असहाय लोगों के लिए उतने ही दयावान हैं।*****ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट राजधानी न्यूज़