कृषि ऋण माफी एवं नए ऋण स्वीकृति को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एलडीएम लातेहार ने बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों का कृषि ऋण माफी एवं नया ऋण जल्द से जल्द करने को लेकर था। इस दौरान एलडीएम लातेहार ने महुआडांड़ अंतर्गत महुआडांड़ भारतीय स्टेट बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, एवं भारतीय स्टेट बैंक नेतरहाट तीनों बैंकों को एक एक हजार किसानों का एक माह के अन्दर नया ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया है।साथ ही किसानों का ऋण माफी की भी बात कही। वही जो किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से आच्छादित हुए हैं उन किसानों को शत प्रतिशत ऋण देने की बात कही गई। बैठक में बताया गया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 500 किसानों का एवं महुआडांड़ भारतीय स्टेट बैंक में 288 किसानों का ऋण माफी का पैसा आ चुका है। बाकी बचे किसानों का भी पैसा आ जाएगा। वही एलडीएम ने कहा कि जिन किसानों का ऋण खाता एनपीए हो गया है वैसे किसानों के साथ बैंक 10 जुलाई तक बैठक करा कर समझौता करना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी टूडू दिलीप,कृषि तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, भीएलडब्ल्यू साकेत सत्यम,भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्र अधिकारी राजवीर भगत,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्र अधिकारी अभिषेक कुमार उपस्थित थे।