Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

पोटका सीएचसी मैं पहली बार डॉक्टर्स डे एसआरके कमलेश की नेतृत्व में मनाया गया

पोटका (सीएचसी) विश्व डॉक्टर डे के दिन झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश सचिव प्रकाश विश्वकर्मा , प्रदेश महासचिव रामविलास शर्मा ,समाजसेवी सुबोध सिंह सरदार ,समाजसेवी जयराम हंसदा की उपस्थिति मे एसआरके कमलेश ने पोटका स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय घुबरिया को गुलदस्ता भेंट किया, सम्मानित अतिथियों ने डॉ आशा कृपा ,डॉ रुद्राणी किसकू, डॉ अनूप मंडल, डॉ आनंद कुमार, डॉ निशा इत्यादि डॉक्टरों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय ने बताया पोटका सीएचसी में पहली बार डॉक्टर्स डे एसआरके कमलेश के नेतृत्व में मनाया गया इस आयोजन के लिए सभी डॉक्टरों ने एसआरके को शुभकामनाएं दी 

 

Related Post