बालूमाथ पुलिस ने माओवादी कमांडर महावीर गंझू के सहयोगी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने बालूभांग पंचायत अंतर्गत इंदुआ ग्राम में छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के एक समर्थक को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी विशेश्वर यादव पिता विलोखन यादव है। जो बालूमाथ थाना कांड संख्या 160/2019 का नामजद अभियुक्त है। इसके विरुद्ध बालूमाथ थाना में 24 जुलाई 2019 को भारतीय दंड विधान की धारा 385 84 350e 386 35आर्म्स एक्ट,17 सिएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिस पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी कमांडर महावीर गंझू को सहयोग करने का आरोप है।