जमशेदपुर-29 जून।कोविड 19 की दूसरी लहर से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 6.29 लाख करोड़ करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज देनें की घोषणा का भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदीं ने स्वागत किया है।उन्होनें कहा की सरकार की घोषणा से बाजार में उत्साह आएगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।उन्होनें कहा कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिलेगा।उन्होनें कहा कि इस पैकेज में सभी महत्वपूर्ण सेक्टर को शामिल किया गया है।उन्होनें कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के लिए 50,000 करोड़ की घोषणा की है।कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर यह कदम निर्णायक साबित होगा।कृषि अनुदान हेतु14,775 करोड़ की घोषणा भी सराहनीय है।इससे किसानों को सब्सिडी मिलेगी और हमारे अन्नदाता लाभान्वित होंगे।उन्होनें कहा कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से भी देश का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा।उन्होंने कहा कि सरकार नें इस पैकेज में व्यापारियों का भी ख्याल रखा है।क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत छोटे कारोबारियों को भी तीन साल के लिए1.25 लाख तक लोन आसानी से मिलेगा और उनका व्यापार मंदी से उबर पायेगा।उन्होंने कहा कि इसी तरह गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ भी देश के 80 करोड़ लोगों को मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी ।उन्होनें कहा कोविड कि सबसे ज्यादा असर पर्यटन पर पड़ा है और पर्यटन से जुड़ा कारोबार करनें वाले सड़क पर आ गए है।इस कारोबार से जुड़े लोगों के लिए भी सरकार ने आसान ऋण की घोषणा कर उनके मंसूबों को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज नें फिर साबित किया कि मोदी है तो देश का विकास मुमकिन है।