Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पटमदा के बामणी गांव में राखल दत्ता एवं श्यामापद दत्ता को उनके पिता स्वर्गीय विनोद दत्ता के श्रद्धा कर्म हेतु राशन सामग्री देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सहयोग किया गया

पटमदा के बामणी गांव में राखल दत्ता एवं श्यामापद दत्ता को उनके पिता स्वर्गीय विनोद दत्ता के श्रद्धा कर्म हेतु राशन सामग्री देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सहयोग किया गया । सहयोग प्रदान करने में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री महावीर मुर्मू , झामुमो व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत , झामुमो किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, बलजीत सिंह, रॉकी सिंह, स्वपन महतो, राजा रजक आदि लोग मौजूद थे । पिछले 26 जून की रात टाटा पटमदा मुख्य सड़क पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 52 वर्षीय विनोद दत्ता की मृत्यु हो गई, वह पेशे से मजदूर थे और एक ट्रक में खड़ा सी का काम करते थे । पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है अतः झामुमो परिवार की ओर से हरसंभव मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया ।।

Related Post