26 रात्रि करीब 10.15 बजे गुप्त सूचना मिली की अरशद आलम पिता सुलेमान पता अरगोड़ा थाना हज हाउस के सामने मदरसा गली हुसनिया थाना अरगोड़ा रांची अपने घर में अपराधिक उद्देश्य से अवैध हथियार रखे हुए हैं उक्त सूचना के सत्यापन पु आ नी रवि कुमार पु आ नी रोहित चौहान पु आ नी सतीश वर्णवाल एवं आशीष रंजन थाना सशस्त्र बल के साथ छापामारी की गई छापामारी के क्रम में अरशद आलम के घर से छिपा कर रखा हुआ एक सेमी ऑटोमेटिक 7.65 बोर का देसी पिस्टल बरामद की गई अवैध आग्नेय अस्त्र रखने के आरोप में अरशद आलम को गिरफ्तार किया गया