Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

महुआडांड़ सीएचसी केंद्र में नहीं हुआ एक भी टीकाकरण का कार्य, वही अन्य केन्द्रों में 160 लोगों ने लिया कोरोना का टीका।

बहुत दिनों के बाद ऐसा देखने को मिला कि बुधवार को महुआडांड़ सीएचसी केंद्र में एक भी टीकाकरण का कार्य नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार CHC महुआडांड़ में दस लोग नहीं पहुंच पाए दुसरे पहर तक भी इन्तजार किया गया परन्तु 10 लोग नहीं हुए जिसके कारण ये स्थिति उत्पन्न हुई और एक भी लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ। वहीं अन्य स्थानों पर 160 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है। जहां महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोरोना टीकाकरण केंद्र में आए हुए लोगों को टीका दिया गया। जिसमें 18+ तथा 45+ लोग शामिल हैं। जिसमें टीकाकरण केंद्र हामी में 30 नेतरहाट में 40 चटकपुर में 10 चैनपुर में 50 गढ़बुढ़नी में 10 दुरूप में 20 इस तरह कुल मिलाकर महुआडांड़ प्रखण्ड में 160 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

Related Post