Breaking
Sun. Apr 13th, 2025

विधायक मंगल कालिंदी ने बांदोवान के विधायक से की बात, ग्रामीणों को बेवजह परेशान न करें बंगाल पुलिस

आज दिनांक 23 जून को पटमदा के ओड़िया पंचायत अंतर्गत दांदूडीह गांव पहुंचे जुगसलाई के माननीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री मंगल कालिंदी ने ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक मंगल कालिंदी ने पश्चिम बंगाल के बांदोवान विधायक राजीव लोचन सोरेन से दूरभाष पर बात करते हुए बंगाल पुलिस द्वारा दांदूडीह के ग्रामीणों के साथ बॉर्डर पर किये जा रहे दुर्व्यवहार के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। विधायक राजीव ने आश्वस्त किया कि वे बोरो थाना प्रभारी से बात करते हुए समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे ताकि बेवजह लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। ग्रामीणों को विधायक के आश्वासन पर बड़ी राहत मिली।

इस दौरान झामुमो किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, ओड़िया पंचायत अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, सचिव महेंद्र महतो व किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दयाल महतो ने भी नारियल फोड़ा। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता सुनील महतो, बृंदावन महतो, स्वपन कुमार महतो व कांग्रेस के जुगसलाई विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र दास आदि मौजूद थे।

Related Post