अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रिकल अप के सहयोग से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था वैदिक सोसायटी लातेहार ने बुधवार को नेतरहाट जामटोली में अत्यंत गरीब आदिम जनजाति परिवारों के बीच स्वच्छता सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण कोविड-19 महामारी के दौरान राहत सामग्री के रूप में किया।स्वच्छता कीट के रूप में प्रत्येक परिवार को 4 मास्क, 4 साबुन, 4 तौलिया, 1 KG टाइड वाशिंग पाउडर, 2 पीस सेनेटरी नैपकिन और आधा लीटर का दो सैनिटाइजर कुल 81 परिवारों को दिया गया।साथ ही सभी को कोरोना टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया गया एवं कोरोना वायरस से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से करोना का टीका लेना, साबुन से हाथ धोना, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना,अनावश्यक घर से बाहर ना निकलना आदि बातें बताई गई। मौके पर वैदिक सोसाइटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री संतोष कुमार यादव एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर श्री हीरा बृजिया उपस्थित थे।