Sun. Sep 8th, 2024

नशे के सौदागरों को एसपी की कार्यशैली नहीं आ रही रास माफियाओं का आका तबादला करवाने का कर रहे प्रयास

 

 

एसपी ने कहा मैं अपने रहते युवाओं का भविष्य नहीं होने दूंगा बर्बाद

 

चतरा : चतरा एसपी ऋषभ झा जिस प्रकार नशे के सौदागरों पर कहर बरपा रहे हैं। एक के बाद एक कर तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं। यह करवाई नशे के सौदागरों को राश नहीं आ रही है। यही कारण है कि अब अफीम तस्कर, ब्राउन सुगर तस्कर इनका तबादला करवाने के लिए जी जान लगाए हुवे हैं। एसपी को हटाने के लिए तस्कर अपने आका के पैर पकड़ कर बैठे हुवे हैं। हो सकता है कि इनका स्थानांतरण हो भी जाय। परन्तु एसपी ऋषभ झा का कहना है कि जब नौकरी में आये हैं तो स्थानांतरण व पदस्थापन तो लगा ही रहेगा। परन्तु जब तक चतरा एसपी की कुर्सी पर रहूंगा, तस्करों की नहीं चलने दूंगा। उन्होंने कहा कि ये तस्कर अपनी जेबें भरने के लिए आने वाली युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेल रहे हैं औऱ मैं अपने रहते ऐसा होने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि अब तक हुई गिरफ्तारियां व नशीले पदार्थों की बरामदगी तो झांकी थी। उन्होंने कहा कि अगर मैं यहां और छह महीना एक साल रह गया तो एक एक कर नशे के सौदागरों के साथ साथ उन्हें संरक्षण देने वालों को भी लाल हवेली(जेल) का दर्शन करा दूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी हमारे हाँथ करीब एक दर्जन तस्करों के गर्दन तक पहुंच गई है, जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। नशे के सौदागर चाहे जो भी करें परन्तु आम जनमानस एसपी ऋषभ झा के द्वारा की जा रही कार्रवाई से काफी खुश है। क्योंकि अगर इनके द्वारा इसपर शिकंजा नहीं कसा जाता तो दर्जनों युवक ड्रग्स पीने के चक्कर में चोरी, डकैती व लूटपाट जैसे जुर्म के दलदल में फंस गए होते। आम जनता का कहना है कि हम सभी चाहते हैं कि ये यहां अभी औऱ साल दो साल रहें और नशे के कारोबार पर पूर्ण रूपेण विराम लगाएं।

Related Post